Tuesday, August 7, 2018

चलिए किसी ने काजोल को ध्यान में रख कर फ़िल्म बनायी है ! - हेलीकाप्टर ईला ट्रेलर !



नब्बे के दशक की अभिनेत्रियों में जो कद काजोल का था शायद उनका आधा किसी दूसरी अभिनेत्री का नही था। बहुत सारे लोग शायद अब इस बात को भूल गए हैं के दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे और करन अर्जुन जैसी फिल्में उनके होने से भी उतना ही चली जितना शाह रुख की मौजूदगी की वजह से।


एक ढंग से ठीक भी था के बार बार निर्देशक उनकी और शाह रुख की जोड़ी के कद को भुनाने के लिए पिछले दस साल में काजोल को अगर हमारे सामने ला पाए तो सिर्फ उसी घिसी पिटी लीक पे या इस उम्मीद से के शायद उनकी फ़िल्म भी सुपरहिट हो। एक ढंग से ये काजोल का सम्मान भी था लेकिन एक ढंग से इतने उम्दा अभिनेत्री को ये भी कहने के कोशिश की गयी के बिना शाह रुख कुछ न होगा।

इसलिए हेलीकाप्टर ईला  का ट्रेलर थोड़ा तो बस मुझे इसलिए ही अच्छा लगा के किसी ने तो काजोल के व्यक्तिगत कद को इज़्ज़त देने की कोशिश की। हेलीकाप्टर ईला  का ट्रेलर जब आप देखने तो बार बार सोचेंगे के इस अभिनेत्री ने परदे से दूर रह कर हम लोगों को भी और अपनी खुद की क्षमता के साथ भी ज़्यादा न्याय नही किया।

खैर हेलीकाप्टर ईला  का ट्रेलर काजोल की वजह से देखने लायक है। ट्रेलर में कॉमेडी अच्छी है और एक दिलचस्प कहानी दिखाने की कोशिश की गयी है। कैसे कुछ माँ बाप बच्चों को खुश रखने के चक्कर में अपनी ज़िन्दगी तो बरबाद करते ही हैं बच्चे भी कितना बंध जाते हैं ये इस ट्रेलर में निर्देशक ने कह दिया है।

ट्रेलर से आप इतना निर्णय कर लेते हैं के फ़िल्म देखनी चाहिए और यही किसी भी ट्रेलर की पहली कसौटी भी होती है। ट्रेलर में इस बात की भी झलक है के फ़िल्म थोड़ी जज़्बाती भी है।

फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पे क्या करेगी और असली फ़िल्म कैसी है ये कहना मुश्किल है लेकिन ट्रेलर कम से कम एक औसत से ऊपर फ़िल्म की तरफ़ इशारा ज़रूर कर रहा है।


No comments:

Post a Comment

Is this the end of the Khan triumvirate kingdom in Bollywood?

2018 has been a very unique year. In a lot of ways this has been an interesting year for those who can understand the historical churns...